CAA: मतलब दानिश कानेरिया को इंडिया टीम में जगह मिलेगी ,लेकिन सरफराज अहमद को नहीं 🤣😂


देश में CAA को ले कर इतना  कनफूजन है की हर आदमी परेशान है ......और सरकार है की सारे वादे पूरे करने पर लगी है अरे ऐसा कही होता या देश के हिस्ट्री में हुआ है आप बताओ ...भाई आप कह रहे थे मंदिर वही बनायेगे सब चिढ़ा रहे थे मंदिर वही बनायेगे पर तारिख नहीं बतायेगे ...लो तारिख बता दी .....370 .....मतलब हद है आपने वो भी हटा दी ...अब CAA ...इतने साल से सब अटकाए थे अपने वो भी कर  दिया  ! तो एक बड़ी अपोजीशान पार्टी के बड़े से नेता ने कहा है की इलेक्शन camission को चाहिये इनको इलेक्शन लड़ने से माना कर देना चाहिये ये कोई बात होती है चुनाव दूर है और आप वादे पूरे कर रहे हो !


अब बगल वाले चचा बड़े परेशान कहने लगे


आमं सुनो , क्या सचमुच जाना पड़ेगा .....


हम उनको समझाये अमे ये कानून नागरिकता देने का है लेने का नही 


वही तो कह रहे है 


तुम सब को मिल जाएगी हमको नहीं 


हम कहा चचा पाकिस्तान से आये हो , 


नहीं 


बांग्लादेश से 


नहीं 


अबे तो अफगानिस्तान से आये हो 


अबे चुटिया गए हो क्या 


तो तुमे क्या लेना देना  चिल्ल मरो .....


चाचा गए फिर नमाज पढने ..और पढ़ कर कुछ और आ गए 


कहने लगे सुनो हम सब समझ गए हमने कहा क्या 


अब जो दानिश कानेरिया है उसको CAA में इंडिया टीम में जगह मिल जाएगी और वो जो जम्भाई लेता था कॅप्टन क्या नाम है सरफराज अहमद उसे नहीं .....अब ये भेद भाव है की नहीं .......मोदी मुर्दाबाद ....नहीं चलेगा