Veer Savarkar की आज पुण्यतिथि, Karnataka BJP ने उन्हें बताया 'राष्ट्र निर्माता'

 



 


स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्य तिथि पर कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी  ने एक ट्वीट कर उन्हें याद किया है. ट्वीट में लिखा गया है कि 'स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लोगों को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक राष्ट्र निर्माता को अंग्रेजों ने सबसे कड़ा दंड इसलिए दिया क्योंकि वे अपनी मातृभूमि के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे. स्वतंत्र्यवीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर नमन.' 
इधर दिल्ली में सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान की ओर से 26 और 27 फरवरी को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को सावरकर साहित्य सम्मेलन नाम दिया गया है. 
सन् 1883 में मुंबई में जन्मे सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के समर्थक थे. अंग्रेजों ने उन्हें कालापानी की सजा दी थी. विनायक दामोदर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था.  देश की आजादी की लड़ाई में विनायक दामोदर सावरकर का क्या योगदान था, समय-समय पर उनको लेकर विरोधियों की ओर से उठाए जाने वाले सवालों में कितना दम है, ऐसे तमाम मुद्दों पर राष्ट्रीय विमर्श शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं.