अब देश - बंदी , कोरोना -कोई ,रोड पर ना निकले


 


 


 


आज 24 मार्च '20 को रात 8 बजे प्रधान मत्री ने देश को संबोधित किया उन्होंने देश के लोगों को आगाह करते हुए बताया कि कितनी तेजी कोरोना वायरस फैलता है. देश के सामने आंकड़े रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे बचाव के लिए एकमात्र उपाय घर पर रहना  ही है.


पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज हम  उस स्टेज पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. जबकि दो लाख से 3 लाख लोगों में इस बीमारी को पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.'पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि अगले 21 दिनों तक घर से बाहर रोड पर न निकलें ! इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस घोषणा के साथ ही आपके घर के सामने एक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है. इस लक्ष्मण रेखा का हर हाल में पालन करना है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. नरेंद्र मोदी ने कहा, " साथियों, आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है." और और अगर अपने इसे लांघा तो आप स्वयम और अपने परिवार को खतरे में  डाल देगे !