दिल्ली दंगे :Tahir से पूछताछ की होगी Video Recording

 


 


 


                 


 


दिल्ली हिंसा मामले गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक ताहिर से पूछताछ मुख्यत: 23 फरवरी (जिस दिन हिंसा की शुरुआता हुई ) उस दिन से लेकर 25 फरवरी (जिस दिन अंकित शर्मा की हत्या हुई और पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा हिंसा हुई) उस दिन के बीच हुई घटनाओं पर केंद्रित होगा। 
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के शुरुआती दो घंटे में ताहिर हुसैन ने कहा कि वह एक पीड़ित है जिसके घर पर हमला हुआ है। उसने दावा किया कि वह छत पर तब गया जब उसके वर्कर्स ने उसे बताया कि उसके घर में आग लगाई जा सकती है। क्राइम ब्रांच 24 फरवरी के वीडियो को सबूत के तौर पर उसके सामने रखेगी और उससे पूछताछ करेगी। इसके साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट और घर पर पेट्रोल बम और एसिड की बोतलों को लेकर पूछताछ करेगी
ताहिर ने  दावा किया था कि वह 25 फरवरी को घर में नहीं था, अधिकारियों द्वारा ताहिर के इस दावे की जांच की जाएगी। इसके साथ ही अंकित के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के दर्ज बयान से भी ताहिर के बयान का मिलान किया जाएगा। ताहिर से CAA विरोध प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस पूछताछ करेगी जो कि 24 फरवरी को हिंसक हो गया था। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला हुआ और हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। बता दें ये विरोध प्रदर्शन ताहिर के आवास के काफी करीब हुआ था।