-पूरा भारत बंद ,21 दिनों तक निकलने पर पाबन्दी , मोदी ने किया ऐलान ,कोरोना से बड़ी जंग की तैयारी ,इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा.कई प्रदेशो में कर्फ्यू जैसे हालात ! बंद हो सकता है आम लोगो को पेट्रोल मिलना !
-महामारी के बाद अब आर्थिक तबाही से निपटने की तैयारी ,जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा,इनकम टैक्स फाइलिंग,आधार और पैन लिंक करने की डेट बढ़ाई गई,GST में राहत ,ATM शुल्क मे राहत समेत कई रियायते !
-एक साल के लिए टला टोक्यो ओलंपिक ,खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त 2020 के बीच होना था लेकिन अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ,चीन ने खिलाडी भेजने से किया माना ! आईपीएल पर भी खतरा
-शाहीन बाग़ समेत देश भर से CAA विरोधी धरने हटाए गए , कई गिरफ्तार ,वहीँ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- घरों में नमाज पढ़ें, गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज करें; लॉकडाउन का पालन करें
-कोराना वायरस के बाद चीन पर अब हंता वायरस का कहर, एक की मौत,चूहों से फैलने वाले इस वायरस की चपेट में आकर चीन के दक्षिण पश्चिमी राज्य युन्नान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है।