Covid-19: अमेरिका के प्रवासी भारतीयों ने की PM Modi की तारीफ


 


 


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने एकजुटता की अपील की है. इसके साथ ही प्रवासी भारतीयों ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी इस मुश्किल वक्त में उनके साथ हैं.


अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने भारत सरकार की तरफ से कोराना वायरस को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की है. प्रवासी भारतीयों ने इन प्रयासों को अपना समर्थन दिया और ऐसे तमाम लोगों और संस्थाओं को सलाम किया है, जो इस वक्त मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए देश की सेवा में लगे हैं. 


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जहां एक तरफ घातक कोरोना वायरस ने ​पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, ऐसे वक्त में पीएम मोदी के नेतृत्व में लॉकडाउन जैसे सही कदम उठाए गए, जिससे इस आपदा पर नियंत्रण पाया जा सके. उन्होंने सही वक्त पर सही निर्णय किया. इसे लेकर उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. 


साथ ही हम भारत के नागरिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में संयम, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता दिखाई है.