सनी लियोन : ब्लू फिल्म स्टार से फिल्म स्टार तक का सफ़र !

 


             


यू तो पुराने ज़माने में फिल्म स्टारों की ब्लू फिल्म की अफवाहे उड़ा करती थी लेकिन सनी ने पूरा सिस्टम पलट दिया वो पहली ऐसी हीरोइन है जो एडल्ट फिल्मो से नार्मल फिल्मो में आ कर छा गई !उन्‍होंने वर्ष 2012 में पॉर्न इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया था


सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.सनी ने जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी, तब उनकी उम्र 15 साल थी.एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. वह 19 साल की उम्र में एडल्‍ट इंडस्‍ट्री से जुड़ीं.साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'कलयुग' के लिए एक महत्‍वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित पूरी को बहुत ज्‍यादा लगी और उन्‍होंने यह रोल दीपल शॉ को दे दिया. यह फिल्‍म पॉर्नोग्राफिक फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर तैयार की गई.दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से 'सनी' फिल्‍म रिलीज हुई थी.साल 2010 में पुरुषों की मैगजीन माक्सिम कीं 12 टॉप फीमेल पोर्न स्टार की सूची में सनी भी शामिल थीं.


सनी लियोन पोर्न फिल्मों में न सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं.सनी की दूसरी पोर्न फिल्म 'वर्चुअल विविड गर्ल सनी लियोन' को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है. इस अवॉर्ड को पोर्न फिल्म इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है.सनी लियोन का अपना एक स्‍टूडियो भी है. इसका नाम सन लस्‍ट पिक्‍चर्स है. बिजनेस के लिए शुरू किए गए इस स्‍टूडियो में उनके पार्टनर उनके पति डैनियल है. यह कंपनी साल 2008 में शुरू की गई थी.सनी ने 52 एडल्‍ट फिल्‍म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया है और 51 एडल्‍ट फिल्‍मों का निर्देशन किया है.