आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दूसरे मैच में आज super Sunday को दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम के साथ होगा. अभी तक दोनों टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार दोनों टीम टूर्नामेंट की शुरुवात जीत के साथ करने के लिए मैदान पर उतरेगी! बायो बबल और यूएई की उमस में खेले जा रहे मैच में सभी टीमों को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और खेल के साथ-साथ परिस्थितियों पर भी काबू पाना होगा।
आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा कोरोना महामारी के कारण पिच लंबे वक्त से कवर रही होगी, ऐसे में मैच से पहले पिच पर पानी भी डाला गया होगा. इसे देखते हुए यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलना स्वाभाविक है. लेकिन रेगिस्तान के सूखे मौसम के चलते स्विंग मिलने की उम्मीद कम है और करोना के चलते गेंदबाज़ गेंद को चमका भी नहीं पा रहे है इस लिए तेज गेंदबाजो को अपनी दिशा पर ज्यादा निर्भर रहना होगा ! हालांकि, यहां भी ओस की अहम भूमिका होगी और इस लिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.! 2014 मेंदुबई में 20 आईपीएल मुकाबले हुए थे जिसमें से दो पारियों में 200, नौ में 190 से ऊपर और 12 में 160 से ऊपर का स्कोर बना था। अबकी भी 160 के आसपास स्कोर बनने की संभावना है !
अब एक नज़र दिल्ली के संभावित टीम पर जिसकी कमान श्रेयस अय्यर, के युवा हाथो में हो सकती है !
बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल
गेंदबाज: कगिसो रबादा, डैनियल सैम्स, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन
वहीँ पंजाब की संभावित एकादश: में
बल्लेबाज: क्रिस गेल, केेएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मंदीप सिंह
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम हो सकते है
पहले बात दिल्ली की दिल्ली की टीम युवाओं से भरी हुई है और भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक आश्रित है। यहां शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही सलामी बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। गेंदबाजी में कागिसो रबादा का खेलना तय है, तेज गेंदबाजी में डैनियल सैम्स को मौका मिल सकता है। उनके अलावा टीम का स्पिन अटैक अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल के पास रहेगा !जोकि अश्विन की मौजूदगी से काफी ताकत वर हो जाता है और दुबई में विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने स्पिन एक बड़ी चुनौती होगी !
दिल्ली की तरफ से गब्बर जो शिखर धवन आईपीएल में 100 छक्के लगाने से बस 4 कदम दूर हैं 159 आईपीएल मैचों में 37 अर्धशतक लगाए हैं इनका स्ट्राइक रेट 125 का है , वही श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 119 का है और 3 अर्द्धशतक के साथ 30.86 का रन औसत है! , शिमरॉन हेटमायर का भी स्ट्राइक रेट 151 का है हालंकि RCB के लिए हेटमायर का बल्ला नहीं चला !
अब बात Panjab की पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मंदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर होगी। इनके अलावा तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन संभाल सकते हैं, तो स्पिन का भार कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उर रहमान, और रवि बिश्नोई के कंधों पर हो सकता है। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल, केेएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल पर निगाह रहेगी चलिए डालते एक निगाह इन पर सबसे पहले गेल
आईपीएल में गेल वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. आंकड़े इस बात के गवाह है कि आईपीएल में क्रिस गेल का कद सबसे ऊंचा क्यों हैं. दरअसल गेल ने 125 आईपीएल मैचों में 151.02 के आतिशी स्ट्राइक रेट 4 हजार 484 रन बनाए हैं, जबकि क्रिस गेल (Chris Gayle) का बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन है. लेकिन दिल्ली के आश्विन और अमित मिश्रा इस तूफान को रोक सकते है ! अब बात केएल राहुल की आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. राहुल ने अब तक 67 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 42 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 1431 रन बनाए हैं और अब जानिए Panjab के छुपे रुस्तम ग्लेन मैक्सवेल के बारे में लंबे-लंबे छक्के मारने का शौक रखने वाले ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में 161.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 69 मुकाबले खेले हैं। इन 69 मुकाबलों में 68 बार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 1397 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं अब आज का मैच कौन जीतेगा तो आज दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की संभावना करीब 62 % है तो Panjab की 38 % लेकिन अगर गेल का तूफान आ गया तो सारे आकंडे हवा में उड़ जायेगें!