लखनऊ, 04.10.2020 इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ के तत्त्वाधान में दिनांक 1.10.2020 से दिनांक 5.10.2020 तक अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्ध आनन्द उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम ऐप के माध्यम से किया गया।
इसी प्रकार आज कवि सम्मलेन एवं मुशायर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश अस्थना ने डॉक्टर सुरेश ने तुम्हारी व्यस्तताएं।और मेरा ये अकेलापन।नियति ही मान लेते हैं।जिनके बाल सफ़ैद हो चुके, शिकनें जिनके चेहरों पर..
उनसे झुक कर अदब से मिलिए..
घर में हों या सड़कों पर ।। ज्योती शेखर वो क़यामत ख़ेज़ मंज़र था कोरोना का समां
काँप उठती थी ज़मीं थर्रा रहा था आसमां।
लॉकडाउन की घटा हर सम्त थी छायी हुई,
गुलसिताने देह्र में थी एक ख़ज़ाँ आई हुआ -यहिया संदीलवी जीवन एक नदी है, बहते जाना है,और अंत में इसी में मिल जाना है। डॉक्टर वन्दना श्रीवास्तवा एवं उमा ने बताया यादों मे हम होंगे बातो मे हम होंगे, बहरों मे हम होंगे नम आंखो मे हम होंगे कार्यक्रम के संयोजक मयंक रन्जन ने बताया की कल समापन समारोह 5 बजे होगा