आज की ताज़ा ख़बर ! और आज का इतिहास 18 Oct 2022 !


 नज़र डालते आज की हेडलाइंस पर। .नरेंद्र मोदी आज  दिल्ली के प्रगति मैदान में 90 वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे  संबोधित ,सौरभ गांगुली के लिए ममता करेगी बैटिंग , पाकिस्तान उप चुनाव में जीती इमरान की पार्टी , और हारते हारते जीत गई टीम इंडिया। .....


तो चलिए शुरुआत करते हैं

राष्ट्रीय समाचार के साथ। 

#सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों (पीएसयू) से रिक्तियों का आंकड़ा मांगा है और देश में बेरोजगारी कम करने के उद्देश्य से उन्हें भरने के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है।

#देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखते हुए अधिकतर पाबंदियां को खत्म किया जा रहा था. लेकिन हाल ही में कोरोना के एक नए वैरिएंट ने सबकी चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है. इसका नाम BA.5.1.7 है और यह वायरस काफी तेजी से फैलता है सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है. चिंता की बात ये है की यह भारत पहुंच गया है !

# बिहार में नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में रविवार को हुई सशस्त्र डकैती के बाद रेल मंत्रालय ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कमांडो की फिर से तैनाती पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस ट्रेन को रात में सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) की सशस्त्र टुकड़ियों की ओर से एस्कॉर्ट किया जाना था। यात्रियों ने हालांकि शिकायत की है कि जीआरपी दल पटना स्टेशन पर उतरे, जहां रविवार को दोपहर करीब एक बजे ट्रेन पहुंची और वही से लूटेरे ट्रैन में चढ़े थे 

#भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ अपने मजबूत फैसलों की वजह से जाने जाते हैं। उनके फैसले जितने मजबूत और तार्किक होते हैं, उतनी ही बेबाकी के साथ वे असहमति भी जताते हैं। कई फैसलों में पूरी पीठ से अलग राय रखते हुए वे असहमति को लोकतंत्र का सेफ्टी वाल्व करार दे चुके हैं।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से भी महासभा में भाग लेने के लिए पंजीकृत कराया गया है।

#गुजरात सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है। विधानसभा चुनाव और दिवाली से पहले सरकार ने राज्य में सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 फीसदी कम कर दिया है। मंत्री जीतू वाघानी ने इसका एलान किया है। गुजरात सरकार ने एक साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है।

#केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक महिला से रेप के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, सरकार अपने अधिकारियों द्वारा उनकी रैंक और पद की परवाह किये बिना अनुशासनहीनता के कृत्यों को कतई सहन नहीं करेगी,


अब बढ़ते हैं राजनीतिक गलियारे की ओर

#कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कल  खत्म हो गया है। इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने सामने थे। अध्यक्ष पद के चुनाव का क्या नतीजा रहा, इसकी घोषणा अब 19 अक्टूबर को होगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया और लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ। मधुसूदन मिस्त्री ने जानकारी दी कि मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

#विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने धर्मांतरण के बाद भी दलित/आदिवासियों के कोटे से आरक्षण की मांग को असंवैधानिक बताया है। संगठन ने कहा है कि संविधान निर्माण के समय बहस करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर ने भी इस तरह की मांग को असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि आरक्षण की व्यवस्था केवल हिंदू समुदाय के दलितों/आदिवासियों के लिए है। इसके बाद सर्वोच्च अदालत में हुई कई सुनवाई में भी कोर्ट ने यही व्यवस्था दी थी

#शराब घोटाले के आरोप में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ कर रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि डिप्टी मनीष सिसोदिया मुक्त रहेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे"

#DDC के वाईस चैयरमेन जैस्मिन शाह को एलजी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 'वाईस चैयरमेन रहते हुए AAP का प्रवक्ता रहना और वाइस चेयरमैन ऑफिस का पॉलिटिकल गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना, सरकारी सेवा शर्तों का उल्लंघन' को लेकर जारी किया गया है.

#मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट उपचुनाव से पहले बीजेपी के मुर्जी पटेल ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अब पटेल के हटने के साथ 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उद्धव ठाकरे के शिवसेना धड़े की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत महज औपचारिकता है.

#पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से ‘‘वंचित'' किये जाने पर वह आश्चर्यचकित हैं. उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगी ताकि गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की अनुमति मिले.


और अब बात दुनियादारी की यानी अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

#ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच अराजकता और आतंक भड़काने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दोषी ठहराया है।हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान में जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन किया। उन्होंने कहा- 'मैं ईरान में विरोध कर रहे लोगों के साहस से हैरान हूं। अमेरिका, ईरान की बहादुर महिलाओं के साथ खड़ा है। ईरान सरकार को लोगों के मौलिक अधिकारों समझना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए। उन्हें हिंसा खत्म कर देनी चाहिए।'

#ब्रिटेन के मैनचेस्टर में चीनी वाणिज्य दूतावास (चाइनीस कॉन्सुलेट) के बाहर प्रदर्शन हो रहा था। तभी वाणिज्य दूतावास के स्टाफ ने एक प्रदर्शनकारी को ऑफिस परिसर के अंदर घसीट लिया और उसके साथ मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये प्रदर्शन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे टर्म के विरोध में हो रहा था।

#यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने सोमवार सुबह भी कैमिकेज ड्रोन से हमला किया। इस हमले में कई रिहाइशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। एक सप्ताह के अंदर भी दूसरी बार है जब रूस ने कैमिकेज ड्रोन से यूक्रेन को चोट पहुंचाने की कोशिश की है।

#पाकिस्तान में हो रहे उपचुनाव पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। इमरान  नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उपचुनावों में छह नेशनल असेंबली और दो पंजाब विधानसभा सीटें जीतीं। माना जा रहा है इन उपचुनावों से आगे होने वाले आम चुनावों का रास्ता साफ होगा। असल मायनों में यह प्रमुख राजनीतिक दलों की परीक्षा थी।

#स्वीडन की संसद ने सोमवार को कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के 59 वर्षीय नेता उल्फ क्रिस्टर्सन को नया प्रधानमंत्री चुना है। क्रिस्टर्सन ऐसे गंठबंधन के प्रमुख होंगे, जिसे दक्षिणपंथी पार्टी स्वीडन डेमोक्रेट्स का भी समर्थन हासिल है। उनके गठबंधन मे तीन दल शामिल हैं।

#चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए पार्टी महासचिव शी जिनपिंग ने चीनी अर्थव्यवस्था की हरी-भरी तस्वीर पेश की। लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था के जानकारों ने कहा है कि इस समय देश का मध्य वर्ग जैसे संकट में है, वैसा हाल चार दशक पहले सुधारों का दौर शुरू होने के बाद से कभी नहीं रहा। इस समय मध्य वर्ग के लोग रोजमर्रा की जिंदगी की बढ़ती लागत, प्रॉपर्टी सेक्टर में मंदी, आर्थिक विकास दर में गिरावट, और बढ़ती पेशेवर होड़ से गहरे तनाव में हैं।




अब जानिए कारोबार, बाज़ार व टेक्नोलॉजी से जुड़ी अपडेट्स


#रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने सोमवार को कहा कि मुद्रास्फीति पर मौद्रिक नीति के सख्त होने का असर पांच से छह तिमाहियों के बाद महसूस किया जाएगा।बता दें कि सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के अनुसार केंद्रीय बैंक के लिए मुद्रास्फीति को अधिकतम चार प्रतिशत और न्यूनतम दो प्रतिशत के भीतर बनाए रखना अनिवार्य है। बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई ने 30 सितंबर को रेपो रेट में इजाफा कर इसे 5.9 प्रतिशत कर दिया है। उस दौरान लगातार तीसरी बार अल्पकालिक ऋण दर में 50 बीपीएस की वृद्धि की गई।

#अक्टूबर 2021 में गैलेक्सी M31 प्राइम एडिशन लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने इंडिया में M32 प्राइम एडिशन भी लॉन्च कर दिया है। मोबाइल अमेजन की वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवैलेबल है। 6000mAh बैटरी वाले इस 4G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपए है।M32 प्राइम एडिशन 2 स्टोरेज वैरिएंट में अवैलेबल है। 4GB RAM प्लस 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपए हैं। वहीं, 6GB RAM प्लस 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। मोबाइल प्राइम ब्लू और ब्लू कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।

#दिवाली नजदीक आते ही रोशनी के इस त्योहार के लिए लाइटिंग का बाजार सज गया है। 1,000 करोड़ रुपए के इस बाजार पर कई साल से चाइनीज प्रोडक्ट्स का 100% कब्जा था। हालांकि गलवान संघर्ष के बाद चीन के प्रति उठा गुस्सा अब तक कायम है। ग्राहक मेड इन इंडिया झालर पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि बाजार में 30-40% ऐसी झालर बिक रही हैं। खास बात यह है कि जहां चीनी झालर की वारंटी नहीं होती, वहीं भारतीय झालर पर 3-4 सीजन की वारंटी दी जा रही है।

#भारत का स्टार्टअप ईको-सिस्टम फंडिंग के मामले में इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजरता नजर आ रहा है। लेकिन ऐसे समय में भी एक बड़ी खबर सामने आई है।असल में भारत के दिग्गज एडटेक स्टार्टअप्स में से एक BYJU’S ने यह ऐलान किया है कि कंपनी ने अपने हालिया फंडिंग राउंड में $250 मिलियन (लगभग ₹2000 करोड़) का निवेश हासिल किया है। 

#गूगल पिक्सल 7 प्रो को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और अब इसे लेकर एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. पिक्सल 7 प्रो के यूज़र्स लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन में स्क्रोलिंग को लेकर शिकायत कर रहे हैं. रेडिट प्लैटफॉर्म पर एक यूज़र्स ने कहा कि फोन पर स्क्रोल करते समय ये ‘चिपका’ सा फील देता है, और स्क्रोल करने के दौरान अटक भी रहा है. कुछ यूज़र्स को फोन के ऐप स्क्रोल करने के दौरान भी परेशानी आ रही है.



अब रुख़ करते हैं खेल समाचार की ओर

#दूसरे दिन यानी सोमवार को क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में तीसरा मैच दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में किसी को भी उलटफेर की उम्मीद नहीं थी, लेकिन स्कॉटलैंड टीम ने विंडीज को 42 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. वहीं भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में एक सफल शुरुआत रही  विराट कोहली की जबरदस्त फील्डिंग ने हारते मैच को जीता दिया !

#अपने नाम वाली मर्सिडीज कार के दिल्ली में 63 चालान होने से जुड़े मामले में फ्लाइंग सिख स्व. मिल्खा सिंह के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की शिकायत चंडीगढ़ कोर्ट ने रद्द कर दी है। जीव मिल्खा ने शिकायत में कहा था कि चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए जाएं कि उनकी गाड़ी खरीदने वाले दिल्ली के नितिन जैन और कार बिकवाने वाले कार डीलर के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जाए। आपको बता दे 8 साल बाद भी उनकी गाड़ी ट्रांसफर नहीं;हुई अब  भुगतेंगे 85 हजार के 63 ट्रैफिक चालान

#भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आज यनि मंगलवार  को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे. इस मीटिंग में ICC चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होगी.भावी पदाधिकारियों के लिए चुनाव महज औपचारिकता है क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. लेकिन सदस्य इस पर चर्चा करेंगे कि बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए या फिर मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले को ही दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए.

#एमचेस रैपिड ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में भारत 16 साल के डोनारुम्मा गुकेश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर रिकॉर्ड बनाया। गुकेश विश्व चैंपियन के रूप में कार्लसन को हराने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। गुकेश ने नौवें दौर के मुकाबले में कार्लसन को हराया। इससे पहले रविवार को कार्लसन को इसी टूर्नामेंट में भारत के 19 साल के अर्जुन एरिगैसी ने भी हराया था।



और अब बात मनोरंजन जगत की

# अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम अपने दूसरे पार्ट को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है।  दृश्यम 2 की घोषणा के साथ ही फिल्म चर्चा में आ गई थी।  फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया  है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी सामने आ गई है। दृश्यम 2 में विजय सलगांवकर का केस सात सालों बाद फिर खुलने वाला है और इस बार उनका मुकाबला सिर्फ तब्बू नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना से भी होगा, जो फिल्म में शातिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।

#ब्रह्मास्त्र को ओटीटी के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म 23 या 24 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, रिलीज डेट की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म इस दिवाली ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

#स्मिता पाटिल की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी को प्रतीक बब्बर ने अपने ही अंदाज में मनाया है. मां स्मिता के जन्मदिन के मौके पर प्रतीक ने पैपराजी के साथ मिलकर केक काटा . प्रतीक बब्बर ने बताया कि- मां स्मिता पाटिल के बर्थडे पर मैंने एक एनजीओ में जाकर आवारा कुत्तों को खाना खिलाया. इसके साथ ही पैपराजी का साथ केके काटना मेरे लिए बेहद जरूरी था, क्योंकि मेरी मां को हमेशा इनकी ओर से ढे़र सारा प्यार और सम्मान मिला था. मैं इस क्रम को हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ाना चाहता हूं. मेरी मां की जयंती और उनकी पुण्यतिथी मेरे लिए सबसे संवदेनशील दिनों में से एक हैं. मैं आज भी अपनी मां को बहुत याद करता हूं.आपको बता दे  प्रतीक को जन्म देने के महज 15 दिन बाद स्मिता पाटिल का निधन हो गया था.  

# हिंदी सिनेमा में यौन शिक्षा और कंडोम को लेकर हालांकि कई फिल्में बनी हैं। मगर डायरेक्टर सारिका संजोत की इस सप्ताह रिलीज हुई सोशल कॉमेडी फिल्म 'कहानी रबरबैंड की' काफी बेहतरीन और कई मायनों में अलग कहानी है। इस फिल्म में महिला निर्देशिक ने जिस तरह एक संजीदा विषय को हल्के फुल्के ढंग से पेश किया है, वह देखने लायक है। कहानी इस तरह है नायक  द्वारा कंडोम का इस्तेमाल करने के बावजूदनायिका गर्भवती हो जाती है। इससे दोनों की जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है।  नायक  के मन में शक पैदा होता है मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है अब कोर्ट में केस कौन जीतता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। लेकिन यह कोर्ट रूम ड्रामा काफी मजेदार भी है और आंखें खोलने वाला भी।


तो ये तो थी बड़ी ख़बरें, अब जानिए आज का इतिहास

#1922: में आज के दिन ब्रिटिश  ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन की स्थापना हुई। बीबीसी यूनाइटेड किंगडम का राष्ट्रीय प्रसारक है।

#1925 में आज के दिन  उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का जन्म हुआ। नारायण दत्त तिवारी  उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड (तब उत्तरांचल) के भूतपूर्व मुख्यमन्त्री थे। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे।वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री (1976-77, 1984-85, 1988-89) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (2002-07) के रूप में कार्यरत थे। 1986 और 1988 के बीच, उन्होंने प्रधान मंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में पहली बार विदेश मामलों के मंत्री और फिर वित्त मंत्री के रूप में भी कार्यरत थे। उन्होंने 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी रहें।

#1950: में हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी का जन्म हुआ था ।इनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 में अम्बाला, पंजाब (अब हरियाणा) में हुआ। इन्होने ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान किया है। ये पद्मश्री पुरस्कार विजेता भी हैं,

#1954:में  टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी ने पहले ट्रांजिस्टर रेडियो की घोषणा की।

#1967:में  हेंस ए बेथे को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया।

#1976: विलियम एन लिप्सकोंब जूनियर को रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया।

#1998:में  भारत और पाकिस्तान आणविक ख़तरे रोकने के लिए सहमत।

#2004 में आज ही के दिन कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन मारा गया।