क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, आ गई थी नींद !

rishabh-pant-car-accident-in-delhi-cricketer-pant-injured
rishabh-pant-car-accident-in-delhi-cricketer-pant-injured


 भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुआ. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोट  दिखाई दे रही है !

बता दें 25 साल के ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया..डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. चोट की गंभीरता को देखते हुए  , पंत को मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है.!

 जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घायल ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है. ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी है, उनका प्लास्टर किया जाना है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई. कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि वो जलकर खाक हो गई जलती हुई गाड़ी से पंत गाड़ी के शीशा  तोड़ कर खुद ही निकले ,दरअसल वो अकेले ड्राइव कर रहे थे !.

 आग बुझने के बाद सिर्फ स्टील का ढांचा ही नजर आया. हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हैं और उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी पीठ और कंधे में भी चोट लगी है. पुलिस के मुताबिक पंत की हालत स्थिर है.