चीन में कल यानि 18 dec को आधी रात में आये भूकंप के बाद आज एक बार फिर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. केवल चीन ही नहीं, अफगानिस्तान, म्यांमार, लद्दाख के कारगिल और अंडमान सागर में भी रात से लेकर अब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सभी जगहों पर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आए हैं. हालांकि, सबसे अधिक तबाही चीन वाले भूकंप में हुई है.
चीन में आधी रात को आए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए ऑल आउट अभियान का ऐलान किया है.
वही भारत में लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में भी आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. कारगिल में आज सुबह 03:56 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी और इसकी गहराई 6 किमी थी. इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है