अब ईरान ने की पाकिस्तान पर AIR - Strike !

ईरान ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर एक आतंकी समूह पर हमला किया है। यह हमला 16-17 जनवरी, 2024 की रात को ईरान ने बलूचिस्तान के एक क्षेत्र में किया। ईरान ने पाकिस्तान के भीतर यह हमला जैश-अल-अदल नाम के एक इस्लामी आतंकी समूह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया।

ईरान की अर्ध सरकारी न्यूज एजेंसी तस्नीम ने इस हमले की जानकारी दी है। तस्नीम ने बताया है कि ईरानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल हमले के जरिए बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज इलाके में यह हमला किया जिसमें जैश-अल- अदल के आतंकी ठिकाने तबाह किए गए।

पाकिस्तान खुद को दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में से एक होने का दंभ भरता है, लेकिन ईरान की ताजा एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान के उस दावे को फिर से हकीकत का आईना दिखाया है। गौरतलब है कि ईरान अकेला देश नहीं है, जिसने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया है, बल्कि इससे पहले कई देश ऐसा कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान सिर्फ गीदड़भभकी देकर शांत हो जाता है।