12.36 लाख भक्तों ने मिलकर तैयार किया राम लला के वस्त्र !

22 जनवरी को गर्भ गृह में विराजित होने जा रहे रामलला 12.36 लाख रामभक्तों की ओर से हथकरघे पर भक्तिभाव और श्रद्धा से बुने गए रेशमी वस्त्रों को धारण करेंगे।
पुणे के हैरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तैयार कराए गए इन आठ जोड़ी वस्त्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘दो धागे-श्रीराम के लिए’ कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ श्रेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरी व मार्गदर्शक सुरेश जोशी ‘भैयाजी’ को सौंपा।